12 अप्रैल तक का जानिए अपना राशिफल?

6 अप्रैल से 12 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके? समस्या निदान के टोटके

कर्क राशि - रविवार प्रातः से मंगलवार दोपहर तक थोड़ी मानसिक अशांति, खर्च की अधिकता, गलत निर्णय से नुकसान के आसार, कुछ अप्रिय समाचार का आगमन, आवश्यक सामान का खराब होना, चोरी भी संभव, इस दौरान गरीब महिला को या देवी मंदिर में कुछ दान करें. मंगलवार दोपहर से वृहस्पतिवार तक अपेक्षाकृत बेहतर समय, थोड़ी मानसिक शांति, कुछ समस्या का समाधान, नए संबंध-नए संपर्क बनेंगे, नए कार्य की जिम्मेवारी मिलेगी, अधिकारी प्रसन्न रहेंगे, शुक्रवार - शनिवार का समय थोड़ी खुशी- थोड़ा संघर्ष का रहेगा, शुभ-अशुभ दोनों तरह के समाचार मिलेंगे, खर्च की अधिकता, पुराने मित्र, संबंधी से मुलाकात, सभी कार्य की योजना बनानें में सतर्कता हितकर रहेगी.

 
 
Don't Miss